हज़रत उमर बिन अल-ख़त्ताब रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है:
मैंने रसूलुल्लाह ﷺ को ये फरमाते हुए सुना:
"अमाल का दारोमदार नियतों पर है, और हर शख़्स को वही मिलेगा जिसकी उसने नियत की। लिहाज़ा जिसकी हिजरत दुनिया हासिल करने या किसी औरत से निकाह करने के लिए हो, तो उसकी हिजरत उसी चीज़ के लिए होगी जिसकी तरफ़ उसने हिजरत की।"
Reference: Sahih al-Bukhari 1
In-book reference: Book 1, Hadith 1